Samastipur

बेगूसराय से समस्तीपुर पहुंच व्यवसायी की ह’त्या करना चाहता था कुख्यात अपराधी कौशल ठाकुर, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

समस्तीपुर/रोसड़ा : रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में कपड़ा व्यवसायी की हत्या की नीयत से पहुंचे बेगूसराय का कुख्यात अपराधी कौशल ठाकुर मंगलवार की शाम ग्रामीणों की तत्परता से धर दबोचा गया। पकड़े जाने से पहले उसने व्यवसायी पर पिस्तौल से फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली मिसफायर हो गई। इसके बाद व्यवसायी की सतर्कता और ग्रामीणों के सहयोग से अपराधी को काबू कर लिया गया। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर वार्ड-9 की है।

कपड़ा व्यवसायी सौरभ कुमार झा ने थाने में आवेदन दिया है कि 18 अगस्त की शाम 4 बजे वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। उनमें से एक ने पिस्तौल तानकर गोली चलाई, मगर हथियार चल नहीं पाया। मौके पर ही सौरभ ने हिम्मत दिखाते हुए पिस्तौल पकड़ लिया और अपराधी से भिड़ गए। इस बीच आसपास के लोग भी जुट गए और मिलकर हथियार छीनकर अपराधी को पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी श्याम ठाकुर के पुत्र कौशल ठाकुर के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया। व्यवसायी की शिकायत पर थाना कांड संख्या 275/2025 दर्ज की गई है, जिसमें कौशल ठाकुर के साथ रजौरा निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ छोटू को भी आरोपित किया गया है।

गिरफ्तार कौशल ठाकुर ने ग्रामीणों को पूछताछ में स्वीकार किया कि विकास कुमार सिंह ने ही साजिश रचकर उसे भेजा था। उसने यह भी कहा कि घटना की गवाही देने पर गवाहों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इधर सूचना पर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए अपराधी को अपने कब्जे में लिया। पुलिस पदाधिकारी पीएसआई अनीश कुमार, चंदन कुमार और जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। रोसड़ा थाने के पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कौशल ठाकुर के नाम रोसड़ा व आसपास के थानों में कई गंभीर आपराधिक मामलों में दर्ज है। रोसड़ा थाना कांड संख्या 373/22, 381/22, 93/23 और 275/25 में वह आरोपित है।

29 दिसंबर 2017 को स्वर्ण व्यवसायी अवधेश ठाकुर के घर हुई भीषण डकैती में इसे मास्टरमाइंड बताया गया था। 4 नवंबर 2022 को स्वर्ण व्यवसायी संतोष ठाकुर से हुई लूटकांड में भी इसका नाम सामने आया था। उस मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को बूढ़ी गंडक नदी किनारे से गिरफ्तार किया था। तब हथियार, मोबाइल, सोना-चांदी और नगदी बरामद की गई थी। इसके अलावा समस्तीपुर जिले के कई थानों में भी इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

54 मिनट ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

1 घंटा ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

10 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

11 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

11 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

12 घंटे ago