‘आकांक्षा हाट’ मेला में ‘मिथिला पेंटिंग’ रहा आकर्षण का केंद्र, DDC शैलजा पांडेय ने किया स्टाॅल का उद्घाटन
समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा लगाए गए आकांक्षा हाट मेला में मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट की मिथिला पेंटिंग उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहा। उक्त स्टाॅल का उद्घाटन डीडीसी शैलेजा पांडेय ने करते हुए कलाकारों की हौसला बढ़ायी। कलाकार प्रेरणा कुमारी, अन्नु कुमारी, रजनी कुमारी, गायत्री कुमारी ने मिथिला पेंटिंग उत्पाद साड़ी, सूट, दुपट्टा, शाॅल, पाग, फाईल, पर्स आदि के खासियत के बारे में जानकारी देते हुए बतायी कि नाबार्ड के सौजन्य से अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा 30 महिलाओं को साठ दिवसीय प्रशिक्षण दी गई थी।
समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा लगाए गए आकांक्षा हाट मेला में मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट की मिथिला पेंटिंग उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहा।#Samastipur pic.twitter.com/AyKmnjClGP
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 7, 2025
संस्था द्वारा मिथिला पेंटिंग का हुनर प्राप्त करने के बाद जिले के चीनी मिल चौक पर मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट आउटलेट खोली गई है। जहां हमलोग के द्वारा बनाए गए उत्पाद की बिक्री की जाती है। जिससे हमलोग की आर्थिक स्थिति में सुधार आई है। लोग मिथिला पेंटिंग कि काफी सराहना कर रहे हैं। मौके पर डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण, कला संस्कृति पदाधिकारी जुही कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल, औसेफा के सचिव ललित कुमार, निदेशक देव कुमार, पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक आदित्य कुमार, केशव कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Samastipur Town को Instagram पर भी Follow करें :
View this post on Instagram
#समस्तीपुर की DDC शैलजा पांडेय ने कहा कि स्थानीय उत्पादकों, जीविका दीदियों एवं समूहों द्वारा उत्पादित समानों को प्रदर्शित और बिक्री करने के लिए 'आकांक्षा हाट' लगाकर एक साझा मंच प्रदान किया गया है।#Samastipur pic.twitter.com/lAcchEWL8F
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 7, 2025

