चुनाव आचार संहिता पालन को लेकर प्रशासन सख्त, बंधपत्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश; सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

समस्तीपुर : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार को सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर एसडीपीओ-1 व एसडीपीओ-2 सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में भारतीय दंड सहिता (बीएनएसएस) की धारा-126 एवं 128 तथा सीसीए के प्रावधानों के आलोक में चुनाव आचार संहिता के पालन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि बंध पत्रों की संख्या में तेजी लाई जाएगी, ताकि निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की निगरानी और नियंत्रण और अधिक सुदृढ़ हो सके।

एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और पूर्ण ईमानदारी से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





