वार्ड पार्षदों ने नगर निगम की बैठक बुलाने की मांग की, नगर आयुक्त को लिखा पत्र
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम की बैठक बुलाने की मांग किया है। दिए गए पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि नगर निगम की सामान्य बैठक अप्रैल माह में बुलाई गई थी। इसके बाद कोई बैठक आयोजित नहीं हुई है। इससे निगम के कार्य की प्रगति नहीं हो पा रही है।
मानसून के आगमन के कारण जल जमाव समस्तीपुर शहर की मुख्य समस्या है। इसको लेकर नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाई जाए। दिए गए पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले वार्ड पार्षदों में कमलेश कमल, शिव शम्भू कुमार, अनिता देवी, रंजना राज, अनिल कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, सोनी कुमारी, दिनेश कुमार, अर्चना कुमारी, पूनम देवी, राफिया जबीन समेत अन्य के नाम हैं।

