आशा बहू चयन में डेढ़ लाख रूपये घूस मांगने के आरोप में बीसीएम राहुल कुमार को समस्तीपुर DM ने किया निलंबित
समस्तीपुर/विभूतिपुर : डीएम सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ने प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में कार्यरत बीसीएम राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन प्रखंड के गंगौली मंदा पंचायत में आम सभा के माध्यम से चयनित आशा बहू के नियोजन में डेढ़ लाख रुपये मांगने के आरोप की निष्पक्ष जांच के आलोक में किया गया है। इस बात की जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर के अध्यक्ष सह डीएम के द्वारा पत्र निर्गत कर दी गई है। बताया गया है कि सुशीला कुमारी गंगौली मंदा वार्ड 11, रीना कुमारी वार्ड 8, ज्ञांति कुमारी वार्ड 10 के द्वारा शिकायत किया गया था कि मुखिया द्वारा 26 जून को ग्राम सभा का आयोजन कर आशा बहू का चयन किया गया।
तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर के बीसीएम राहुल कुमार उन लोगों को कॉल कर बुलाया तथा आशा बहू पद पर नियोजन हेतु ढेड़ लाख रुपया का मांग किया। बोला गया कि राशि नहीं देने पर नियोजन नहीं होगा। इस संदर्भ में मुखिया के द्वारा आवेदन देकर जांच कराते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया। निष्पक्ष जांच कार्य प्रभावित न हो इसलिए बीसीएम राहुल कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

