उजियारपुर में समाजसेवी राजू सहनी की जनकल्याण सभा, विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित रायपुर खेल मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी के नेतृत्व में एक सामाजिक जनकल्याण सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभा के दौरान राजू सहनी ने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए सार्थक प्रयास का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ, जिसमें जनता की भूमिका को अहम बताया गया। राजू सहनी ने कहा कि जनसेवा ही उनका उद्देश्य है और वे बिना किसी पद या लाभ की आकांक्षा के लगातार क्षेत्र की सेवा करते आ रहे हैं। लोगों ने भी उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें जनसेवक के रूप में समर्थन देने की बात कही। राजू सहनी ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वह उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे। जनता अगर चाहेगी तो वह उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व बेटा बनकर बिहार विधानसभा में करेंगे।

