सिंघिया में सर्पदंश से बच्चे की मौत, पांच बहनों के बीच था मात्र एकलौता भाई
समस्तीपुर/सिंघिया : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मोरवाड़ा गांव में सोमवार को सांप काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव के निवासी लक्ष्मण मंडल के पुत्र अंशु कुमार के रूप की गई है। बताया गया कि अंशु पांच बहनों के बीच एकलौता भाई था। परिवार के लोगों ने बताया कि अंशु घर में सोया था, इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी सिंघिया लाया। जहाँ डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही अंशु की मौत हो गई। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गाँव में मातम है।

