समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच अभियान में 16.38 करोड़ राजस्व की वसूली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
फाइल फोटो
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाकर 16.38 करोड़ राजस्व वसूली की गयी है। बता दें कि पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदुरानी दुबे के आदेश एवं डीआरएम विनय श्रीवास्तव व सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के निर्देश पर रेल मंडल में लगातार विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 01 अप्रैल से 30 जून तक 2.24 लाख बिना टिकट व अनियमित टिकट यात्रा के मामले पकड़े गये हैं। इनसे 16.38 करोड़ बतौर जुर्माना वसूला गया है।
इस बाबत सीनियर डीसीएम ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अप्रैल से जून तक नियमित टिकट जांच के अतिरिक्त 59 स्पॉट चेक, 85 किलाबंदी जांच, 26 मेगा जांच, 19 लालगाड़ी, 08 मजिस्ट्रेट जांच व 07 बस रेड अभियान चलाया गया है। वहीं जून माह में सर्वाधिक आय देने वाले दो चल टिकट निरीक्षक टुनटुन राय व मनोज कुमार को मंडल द्वारा पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है। उधर, रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील करते हुये कहा कि वे वैध टिकट पर ही यात्रा करें बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।

