समस्तीपुर : जिला में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने और उसे निखारने के लिए ऑलराउंडर इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में शहर में पहली बार प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहर के पटेल मैदान में किया गया। शनिवार की शाम प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीएम दिलीप कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी एवं जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रविवार की शाम प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रॉयल एनफील्ड सरायरंजन व विभूतिपुर के बीच खेला गया। जिसमें सरायरंजन की टीम ने 25-18 से हराकर चैंपियन का ताज अपने नाम किया। इस अवसर पर एसडीम दिलीप कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से जिले में कबड्डी खेल के प्रति उत्साह और रुचि बढ़ाने में मदद करेगी।
इस तरह की प्रतियोगिताओं से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि यह खेल को लोकप्रिय बनाने और इसे एक पेशेवर स्तर पर ले जाने में भी सहायक होती हैं। मौके पर ऑलराउंडर अभिषेक, सुभीत सिंह, डॉ. एनके आनंद, अमित सिंह, नीरव कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू, उमेश, रजनीश, बिनय कुमार, अनिकेत, चंदन कुमार, दानिश खान, निरंजन कुमार, अभिषेक आदि सराहनीय भूमिका निभाई।
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…