समस्तीपुर पहुंच कल मुख्यमंत्री करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरायरंजन आगमन को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री का सरायरंजन आगमन 15 जुलाई को है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को भी डीएम सहित विभागीय अधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के अपर सचिव देवेंद्र प्रोज्ज्वल, सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं पटोरी एसडीओ विकास कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
बताते चलें कि सरायरंजन से गुजरने वाली जमुआरी एवं बलान नदी की उड़ाही, गाद सफाई कर दोनों नदियों के जीर्णोद्धार कार्यक्रम, मणिका एसएच 88 से श्रीराम-जानकी चिकित्सा महाविद्यालय नरघोघी सड़क चौड़ी करण कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को उद्घाटन किया जाना है। वहीं मणिका एसएच 88 के निकट रंग रोगन कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावे ताजपुर से चकलालशाही तक फोरलेन का उद्घाटन होना है। रविवार को जल संसाधन विभाग अपर सचिव देवेन्द्र प्रोज्ज्वल, एसडीओ दिलीप कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ निशांत कुमार, सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

