मुसरीघरारी में बजाज एजेंसी पर लगे शिविर में 43 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन : बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को मुसरीघरारी-पटोरी रोड स्थित बजाज एजेंसी में रक्तदान शिविर हुआ। उद्घाटन डॉ स्वापिनल प्रियदर्शी एवं मो. नौशाद ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। 18 से अधिक आयु के लोग जिनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकते हैं। नियमित अंतराल यानी तीन महीने बाद रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। रक्तदाता को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती।
यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष मो. तमन्ना खान ने कहा कि एक यूनिट में 350 मिलीग्राम खून लिया जाता है। जिसकी कमी शरीर में 24 घंटे में पूरी हो जाती है। शिविर में मो. नौशाद, रंजन कुमार, मो. समीर, दीपक कुमार, दानिश कमाल, नीरज कुमार गुप्ता, अनामुल हक, शुभम झा, अब्दुल कादिर और रंजीत पासवान समेत 43 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर पप्पू खान, रूबैद, गुफरान, मो. नौशाद, फूल हसन, मो. नसीरुद्दीन, मो. नसीम, मिर्जा फरहाद, नसीम अब्दुल्लाह, शाकिर रजा आदि थे।

