समस्तीपुर: देर रात सरपंच की गोली मारकर ह’त्या से सनसनी, आपसी विवाद में कई राउंड फायरिंग

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि अज्ञात बदमाशों ने बिशनपुर बीड़ी पंचायत के सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात लगभग 12-1 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है और एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सदर अस्पताल पर मौजूद सरपंच के परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की, जिससे सुनील कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि, इस घटना में आरोपी पक्ष का भी एक युवक मारपीट के दौरान जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झड़प किस वजह से हुई और इसमें कितने लोग शामिल थे। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।






