समस्तीपुर में युवक की शादी से पहले मौ’त का मातम, पेड़ से झूलता मिला शव, परिजनों ने जतायी ह’त्या की आशंका

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौली मंदा पंचायत के वार्ड संख्या-14 में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव गांव के समीप बांस के पेड़ से झूलता हुआ मिला। मृतक की पहचान 18 वर्षीय तुलसी सदा के रूप में की गई है, जो गांव के ही तिलो सदा का पुत्र था। स्थानीय लोगों ने सुबह बांसबाड़ी में पेड़ से लटकते शव को देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
परिजन शव को पेड़ से उतार कर घर ले आए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। इसी क्रम में गुस्साए ग्रामीणों ने बांसबाड़ी में स्थित एक ताड़ी दुकान पर हमला कर उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दुकान का संबंध तुलसी की संदिग्ध मौत से हो सकता है।

बताया गया है कि तुलसी की शादी इसी माह 28 जुलाई को होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। अब गांव में सेहरा नहीं, अर्थी उठने से मातम पसर गया है।फिलहाल घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। आत्महत्या या हत्या इसका फैसला पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस को अबतक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।






