शहर के कृष्णापुरी मुहल्ले दिनदहाड़े बंद घर से लाखों के जेवर और नगदी ले उड़े चोर

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी पश्चिमी मुहल्ले में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण, चांदी के सिक्के, नकदी समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित मूल रूप से चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर के रहने वाले शंभू कुमार राय है, जिन्होंने मुफ्फसिल थाने में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि, वह किसी कार्यवश मुजफ्फरपुर गए हुए थे। जब वे शाम को लौटे, तो देखा कि घर का मुख्य गेट टूटा हुआ है। घर के अंदर घुसने पर पता चला कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है।

चोरों ने अलमारी, पलंग के दराज और ट्रंक को खंगालते हुए तीन जोड़ी सोने की बालियां, तीन अंगूठियां, एक नथिया, एक टीका, तीन जोड़ी पायल-बिछिया, चांदी के छह सिक्के, एक सोने की चेन और 25 हजार रुपये नकद की चोरी की है। इसके अलावा कुछ कपड़े और घरेलू सामान भी चोर ले गए हैं। इधर मुफस्सिल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।







