Samastipur

समस्तीपुर में दो बच्चों के साथ फंदे पर लटकी महिला; मां-बेटी की मौत, बेटे की ऐसे बची जान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर वार्ड संख्या-12 सहनी टोला में सोमवार की दोपहर एक मां अपने दो बच्चों के साथ फंदे से झुल गई। इसमें मां व बेटी की मौत हो गई। वहीं बेटा आदर्श राज उर्फ लोलो (5 वर्ष) फंदे के टूटकर गिर जाने के कारण बाल-बाल बच गया। बेटा के चिल्लाने पर जुटे लोगों ने मां व बेटी को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक दोनों की सांसे थम गई थी। दोनों मृतक की पहचान रौशन चौधरी की पत्नी सुमन कुमारी (25 वर्ष) व पुत्री अराध्या कुमारी (7 वर्ष) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर फंदे से गिरकर जख्मी हो गये आदर्श का एक निजी क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला का पति रौशन चौधरी कुछ ही दिन पूर्व परदेश से वापस आया था। वहीं फिलहाल मार्केट में ही मजदूरी का काम करता था। सोमवार को वह अपने घर पर ही था। दोपहर बाद वह नाश्ता करने समीप के दुकान में गया था। इसी बीच पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ ओढ़नी के फंदा बनाकर झुल गई।

सूचना पर पहुंचे महिला के पति रौशन चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी उसके भाई गुलशन से एकतरफा प्यार करती थी। आये दिन इसको लेकर घर में कलह होता था। इधर जानकारी मिलने पर मृतका के मायके से लोग पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्ष की महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। पुलिस की पहल के बाद मामला शांत हुआ। कल्याणपुर थाना के दरोगा विश्वस्त विश्वास ने बताया कि मृतक महिला के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कारवाई किया जाएगा। फिलहाल दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।

8 वर्ष पूर्व सुमन की हुई थी शादी :

वासुदेवपुर के मनियारपुर गांव में 8 वर्ष पूर्व सुमन की शादी रोशन चौधरी के साथ हुई थी। सुमन का मायके मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर छतौना गांव में है। शादी के बाद काफी दिनों तक दोनों का वैवाहिक जिंदगी ठीक-ठाक था परंतु इधर दो-तीन साल से दोनों के वैवाहिक जिंदगी में विवाद होने लगी। मृतक महिला का पति आर्थिक तंगी के कारण कमाने के लिए प्रदेश चला गया था परंतु 5 दिन पूर्व वह अपने घर लौटा ही था और पति-पत्नी में विवाद होने की बात लोगों ने बताई।

दोनों से एक पुत्र आदर्श राज उर्फ लोलो एवं पुत्री आराध्य है परंतु अपनी ही मां के द्वारा गले में फंदा लगाकर मां सुमन कुमारी सहित पुत्री आराध्या की मौत हो गई वहीं पुत्र आदर्श राज उर्फ लोलो भाग कर जान बचाने में सफल रहा। इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है कि आखिर अपनी ही कलयुगी मां के द्वारा किस तरह इस तरह की दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है जो सुनकर आने जाने वाले लोगों के आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं।

पहले बेटी फिर बेटा और खुद को लगायी फांसी :

इस ह्रदय विदारक घटना के बाद एक मात्र जिंदा बचे 5 वर्षीय आदर्श ने डरते-डरते बताया कि मां ने दोनों भाई-बहन को एक-एककर फंदे से लटाया। पहले बेटी आराध्य और फिर उसे फंदे से लटकाकर खुद फंदे से लटक गयी। इस दौरान उसका फंदा ढिला पर गया और वह नीचे गिर गया। दौड़कर उसने अपने दादी और अन्य लोगों को बताया की दीदी और मम्मी लटक गयी। सभी नये घर से दौड़े-दौड़े पुराने घर गये तो एस्बेसटस नुमा छत में लगे राॅड में तीन फंदा लटका था जिसमें से दो फंदे पर सुमन और आराध्या लटकी हुई थी।

आदर्श को पुलिस ने नाना को सौंपा :

हंगामे के बाद पुलिस ने मासूम आदर्श को नाना के हवाले कर दिया। इस दौरान मायके और ससुराल पक्ष के महिलाओं व पुरुषों के बीच जमकर हाथापाई व मारपीट की घटना हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

2 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

5 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

5 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

5 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

5 घंटे ago