समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 10 हजार रूपये रिकवर कर पीड़ित को लौटाये
समस्तीपुर : साइबर थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के हुए फ्रॉड मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित रोसड़ा थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर के छोटेलाल चौरसिया के पुत्र सोनू कुमार चौरसिया को उनके बैंक अकाउंट में फ्रॉड हुई राशि वापस करायी है। एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फ्रॉड की घटना होने पर पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल हेल्पलाइन नंबर (1930) पर शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके आधार पर साइबर थाना पुलिस ने जांच कर विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उनके बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपए की राशि वापस करायी है।

