पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में कक्षा 6 में नामांकन की प्रक्रिया जारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में कक्षा 6 में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है। इस संदर्भ में प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा ने बताया कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। वहीं चयन परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को होगी।
आवेदन के लिए छात्रो को अभ्यर्थी व अभिभावक का हस्ताक्षर, अभ्यर्थी का फोटो, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) कागजात की जरूरत है। माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। स्कूल के प्राचार्य एवं प्रभारी डॉ. मनींद्र कुमार ने परीक्षा में आवेदन करने के लिए सभी एचएम एवं अभिभावक से अपील की है।

