समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, समस्तीपुर शहर में भारी वाहनों की ‘नो एंट्री’

IMG 20250626 WA0160

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : शहर में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 6 जुलाई प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जो शहर के भीतर प्रभावी रहेगा। इस नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कारवाई भी की जा सकती है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी जारी कर दिया है। ताजिया जुलूस के आयोजन को लेकर 6 जुलाई को सुबह 8 बजे से रात्री 9 बजे तक सभी भारी वाहन, व्यवसायिक वाहन, मरीज व शव वाहन एवं आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शहरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

प्रशासन द्वारा जारी यातायात योजना के अनुसार ताजपुर से समस्तीपुर की ओर आने वाले भारी वाहन/व्यावसायिक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि में वैकल्पिक मार्ग से परिचालन किया जाएगा। पटना एवं मुजफ्फरपुर से आने वाले हल्के एवं भारी वाहन दलसिंहसराय जाने के लिये भट्टी चौक से चैनपुर से बी एलौथ होते हुए चार नंबर इंडा से हुंडईया पेट्रोल पंप एनएच 28 होते हुए निकलेगी। दलसिंहसराय की ओर से पटना एवं मुजफ्फरपुर को जाने वाले वाहन भी इसी रूट से निकलेगी।

IMG 20250515 WA0048

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

कल्याणपुर से समस्तीपुर की ओर आने वाले सभी भारी वाहन/व्यावसायिक वाहन समस्तीपुर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। कल्याणपुर चौक से सभी भारी/व्यावसायिक वाहन ताजपुर एवं पटोरी की ओर वैकल्पिक मार्ग से भेजे जाएंगे। रोसड़ा एवं अंगारघाट से समस्तीपुर की ओर आने वाले भारी/व्यावसायिक वाहन का प्रवेश भी शहरी क्षेत्र में बंद रहेगा।

IMG 20240904 WA0139

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक से भारी वाहन विभूतिपुर, दलसिंहसराय, सातनपुर, पटना एवं बेगूसराय की ओर जाने वाली मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे। मुसरीघरारी से समस्तीपुर की ओर आनेवाली चार चक्का वाहन का प्रवेश समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में बंद रहेगा व वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे। समस्तीपुर से मुसरीघरारी जाने वाली सभी भारी वाहन रोकते हुए विभिन्न संपर्क सड़कों जैसे चार इंडा चौक से लगुनियाँ सड़क होते हुए हुंडिया पेट्रोल पंप एनएच-28 से डायवर्ट किया जाएगा।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

आंतरिक यातायात प्लान के तहत धर्मपुर चौक से ताजपुर रोड की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन (दो/तीन/चार पहिया) दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक काशीपुर रोड से समस्तीपुर शहर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से परिवहन करना होगा। धर्मपुर चौक से पंजाबी कॉलोनी की ओर जाने वाले वाहनों को भी इसी अवधि में वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा। पटेल मैदान की ओर से आनेवाली सभी वाहन 12 बजे से 2 बजे तक स्टेशन रोड होते हुए माधुरी चौक से बाजार की ओर जा सकेगी।

IMG 20250204 WA0010

पटेल गोलंबर से रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए चीनी मिल चौक तक सभी वाहन 12 बजे से 2 बजे तक तजिया जुलूस के दाहिने तरफ से 30 के गति सीमा पर वाहन का परिचालन कर सकेंगे।जितवारपुर की ओर से आने वाले सभी हल्के वाहन 2 बजे से 7 बजे तक बहादुरपुर, स्टेशन और चीनी मिल चौक होते हुए समस्तीपुर शहर की ओर जा सकेगी। बस स्टैंड से भोला टॉकीज तक सभी हल्के वाहनों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150