“लंबित मामलों का निर्धारित समय पर करें निष्पादन”, समस्तीपुर SP ने थानाध्यक्षों को सौंपे टास्क

समस्तीपुर : स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया। इसमें एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी थाने के कार्यों की समीक्षा बारी-बारी से की। साथ ही अगले एक माह का टास्क थानाध्यक्षों को सौंपकर निर्धारित समय पर उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने संगीन या सामान्य मामलों का अनुसंधान तेजी से कर उसका निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे विधि – व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें।

एसपी ने कहा कि विधि – व्यवस्था के मद्देनजर रात में थानाध्यक्ष के अलावे अन्य सीनियर अधिकारी भी रात्रि गश्ती करते रहें। इसकी माॅनिटरिंग वह खुद क्षेत्र में निकलकर करते रहेंगे। इसके अलावे शराब धंधेबाजों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अफसरों को दिया गया।

एसपी ने थानेदारों को कहा कि जो भी केस लंबित है, उसका जल्द से जल्द निष्पादन करें। जो अभियुक्त फरार चल रहे हैं, उसे गिरफ्तार करें। वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर एसपी कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है ताकी उनका नाम गुंडापंजी में दर्ज किया जा सके व कुख्यातों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया भी करायी जाए।

क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीपीओ-2 विजय महतो, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा, पटोरी एसडीपीओ बीके मेधावी, रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी, मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर, लाइन डीएसपी सुनिल कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज, साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक समेत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।



