समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले समस्तीपुर पुलिस कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्क है। मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिला पुलिस ने चार्जशीटेड अपराधियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन अपराधियों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए जाएंगे, जिससे पुलिस निगरानी और कानूनी कार्रवाई को प्रभावी बना सके। हाल में संपन्न क्राइम मीटिंग में भी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने इसको लेकर थानाध्यक्षों को निर्देश दिये थे।
इसके बाद से ही जिले के सभी थानों में पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा हैं और लंबित केसों की फाइलों की समीक्षा की जा रही है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में लंबित गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) मामलों की वास्तविक संख्या शीघ्र उपलब्ध कराएं। साथ ही, एसपी द्वारा डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को थानावार वारंटों की गहन मिलान प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी की जा रही है।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीसीए से संबंधित प्रस्तावों को जल्द से जल्द जिला कार्यालय में भेजा जाए, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। माना जा रहा है कि इस सख्ती का असर आगामी चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा शराब के मामलों में आरोपित व्यक्तियों के नाम भी गुंडा पंजी में दर्ज किए जाएंगे। गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों की थानों में नियमित परेड भी कराई जाएगी।
हर थाना क्षेत्र में लंबित एनबीडब्ल्यू की समीक्षा और उनके मिलान की जिम्मेदारी अब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और इंस्पेक्टरों को सौंपी जाएगी। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्तर पर कोई नाम या वारंट छूट न जाए। इसके लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल भी गठित किए जाने की योजना है। वहीं कोर्ट में भी गैर जमानतीय वारंट की वास्तविक लंबित संख्या सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इससे जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की गई है। चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त होने वाले अर्द्धसैनिक बलों के आवासन और परिवहन की सुविधाओं का उपलब्धता की समीक्षा का निर्देश भी दिया गया है। एसपी ने बताया कि हर माह जेल का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि भयमुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जा सके व अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट में लंबित वादों के निष्पादन के लिए आरोपी और गवाहों की ससमय हाजिरी सुनिश्चित कराने को कहा गया है। वहीं गंभीर मामलों में जमानत पर बाहर चल रहे अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में जमानत रद्द करने के आवेदन दिये जाएंगे। एसपी ने जिला बदर किए गए अपराधियों की दैनिक गतिविधि की रिपोर्ट सभी थानों से मांगी गया है।
मुख्यालय के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पुलिस विभाग कर रही है। गुंडापंजी को अपडेट कर उसमें दर्ज अपराधियों की थानों में नियमित परेड कराई जाएगी। वहीं कुख्यात व गंभीर मामलों के बदमाशों पर सीसीए लगा उन्हें जिला बदर किया जाएगा।
अरविंद प्रताप सिंह, एसपी समस्तीपुर
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…