पश्चिम बंगाल में 8 करोड़ के आभूषण लूट मामले में वांछित अपराधी समस्तीपुर से गिरफ्तार
समस्तीपुर : बिहार एसटीएफ ने कारवाई करते हुए समस्तीपुर से एक अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ के बिजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। उसकी गिरफ्तारी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से की गई है।
एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी अमन अगस्त 2023 में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप से हथियार के बल पर 8 करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी लूट मामले में वांछित चल रहा था। इस मामले में पुरूलिया नगर थाना में एफआईआर संख्या 137/23 दर्ज किया गया था। इसके उपर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के जल्दा थाना, नगर थाना व बिहार के पटना जिला के कदमकुंआ थाना में भी लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं।

