बलान व जमुआरी नदी की उहाड़ी से क्षेत्र को मिलेगा लाभ : सीएम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सीएम नीतीश ने कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, अस्पताल से लेकर हर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से लोगों तक पहुंचे, इसके लिए हमलोग निरंतर लगे रहते हैं। बलान और जमुआरी नदी के गाद की उड़ाही हो जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सरायरंजन में मुसापुर में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिलान्यास किए गए विकास योजनाओं का काम निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ठीक ढंग से पूर्ण हो। इसका विशेष रूप से ख्याल रखें।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के प्रथम चरण में 13 जनवरी 2025 को जिला में भ्रमण के दौरान शिलान्यास किए गए विकास योजनाओं की घोषणा की थी। इनमें बलान एवं जमुआरी नदी के गाद उड़ाही कार्य के अंतर्गत 78.70 किमी तक बलान नदी के मुसापुर गांव के नजदीक से लेकर बेगूसराय जिलान्तर्गत नउला ग्राम के निकट भीठ स्लूईस तक नदी के तल सफाई कार्य करने की घोषणा की थी।

इस योजना के कार्यान्वयन से बलान व जमुआरी नदी में ग्रीष्मकाल में भी पर्याप्त पानी का जलस्तर बना रहेगा,जिससे नदी के दोनों तरफ बसे हुए गांव में भूमिगत जल की समस्या का समाधान होगा। साथ ही साथ बाढ़ की अवधि में नदी के दोनों तरफ बसे हुए इलाकों में पानी का अनावश्यक फैलाव तथा जल जमाव की समस्या का समाधान भी होगा। योजना के कार्यान्वयन से समस्तीपुर जिलान्तर्गत पूसा, ताजपुर, मोरवा, सरायरंजन, विद्यापतिनगर एवं दलसिंहसराय प्रखंड, बेगूसराय जिलान्तर्गत तेघड़ा, मंसुरचक, वीरपुर एवं भगवानपुर प्रखंड तथा मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मुरौल एवं सकरा प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे।
झमाझम बारिश में छाता लेकर समस्तीपुर पहुंच गए नीतीश कुमार: सरायरंजन प्रखंड के मणिका मुसापुर गांव में 364.38 करोड़ रुपए की दो विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास#NitishKumar #Samastipur #Sarairanjan pic.twitter.com/ZEP8QPeRjs
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 15, 2025






