आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार का कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन शुरू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सोमवार को एक पीड़ित परिवार मारपीट और सामान क्षतिग्रस्त करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस द्वारा टालमटोल करने का आरोप लगा आमरण अनशन शुरू किया। पीड़ित दीनबंधु प्रसाद ने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि काशीपुर निवासी महिला मधु कुमारी बीते 16 जून को 20-25 लोगों के साथ लाठी-डंडे और हथियार से उनके जेनरेटर सप्लाई वाले जगह पर हमला कर दिया।
इसमें उनके स्टाफ और पत्नी घायल हो गए व जेनेरेटर, बाइक, कूलर समेत संपत्ति भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने सुरक्षा, मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया है।

