“वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री यहां क्यों नहीं”, समस्तीपुर से पीके ने केंद्र पर साधा निशाना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक दिवसीय दौरे के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेते हैं, लेकिन फैक्ट्री गुजरात के गांव-गांव में लगती है. उन्होंने सवाल किया, “जब वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री बिहार में क्यों नहीं?” किशोर ने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी करनी पड़ती है, जो एक गंभीर विडंबना है.
बच्चों के लिए वोट करें
प्रशांत किशोर ने मोहिउद्दीननगर की जनता से अपील की कि अगली बार वोट डालते समय नेताओं के चेहरे न देखकर अपने बच्चों के भविष्य को देखें. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता लूटने वाले नेताओं को सबक सिखाए और शिक्षा तथा रोजगार को प्राथमिकता दे. उन्होंने कहा, “लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे नहीं, अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और रोजगार को देखकर वोट कीजिए.”

रास्ते भर हुआ जोरदार स्वागत
प्रशांत किशोर के समस्तीपुर दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. मोहनपुर के पत्थर घर चौक, बिंगामा चौक, पासवान चौक, और मिथिलांचल मॉल जैसे स्थानों पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया. नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.






