समस्तीपुर : तेज बारिश में दो मंजिला मकान की सीढ़ी गिरने से पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर, DMCH रेफर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर : शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत के ठाकुर टोला वार्ड संख्या-2 में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान एक दो मंजिला मकान की सीढ़ी अचानक गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए दरभंगा जिला के बहेरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान उमेश ठाकुर की पुत्री बबीता कुमारी, ललित ठाकुर की पुत्री भारती कुमारी, कपिल ठाकुर की पुत्री शबनम कुमारी, रणवीर ठाकुर की पुत्री नेहा कुमारी और रणवीर ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय सभी लोग बारिश को देखते हुए घर के अंदर सीधी होकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश और संभवतः निर्माण की कमजोरी के कारण सीढ़ी भरभराकर गिर पड़ी, जिससे ये लोग उसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घायलों में बबीता कुमारी और भारती कुमारी की स्थिति विशेष रूप से गंभीर बताई जा रही है। वहीं, अन्य तीन घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी में जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मकान पुराना था और संभवतः लंबे समय से रख-रखाव नहीं होने के कारण सीढ़ी कमजोर हो चुकी थी। तेज बारिश ने हादसे की स्थिति और गंभीर बना दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मकान की मरम्मत में सहयोग देने की मांग की है।






