समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक भाई की मौ’त, दूसरा घायल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर अंगार घाट थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ टाड़ा गांव निवासी स्वर्गीय रंजीत राय का बेटा प्रियांशु कुमार (18) के रूप में की गई है। जबकि, जख्मी उमेश राय का बेटा गोलू कुमार है।
घटना की सूचना के बाद पहुंची अंगार घाट थाने की पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में मृतक के मामा मिथिलेश राय ने बताया कि उनके भाई को बच्चा हुआ था। जिस कारण शुक्रवार रात छठी के भोज का आयोजन था। भोज खाने के लिए उनका भांजा प्रियांशु डढिया गांव आया था। सुबह वह अपने ममेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से पेट्रोल लाने के लिए गांव के ही पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था।
इसी बीच रोसड़ा की ओर से आ रही एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इस घटना में प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गोलू कुमार जख्मी हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी अंगार घाट थाने की पुलिस को दी गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

