समस्तीपुर :- पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रलाल सिंह व प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर इंदु रानी दुबे के आदेश पर इन दिनों रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में डीआरएम विनय श्रीवास्तव व सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के निर्देश पर 215 टीटीई व आरपीएफ कर्मियों की टीम गठित की गयी है।
गठित टीम ने मंगलवार को रेल मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, पूर्णिया कोर्ट, सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर अभियान चला कर टिकट चेकिंग की। टिकट चेकिंग की सूचना फैलते ही बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया।
इस अभियान में एक दिन में कुल 6579 बेटिकट यात्रियों से करीब 53.09 लाख बतौर जुर्माना वसूले गये। वहीं इस अभियान में 11 टीटीई को चिह्नित किया गया, जिन्होंने अकेले 100 से अधिक बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा है। इस बाबत सीनियर डीसीएम ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इस अभियान से रेलमंडल के राजस्व वसूली में वृद्धि हुई है।
वहीं इस अभियान में चिन्हित 11 टीटीई को उनके बेहतर कार्य के लिये डीआरएम ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सम्मानित होने वाले टीटीई में रेल मंडल के जयंत कुमार, सतवीर, विवेक पोद्दार, टुनटुन रॉय टाइगर, अब्दुल हन्नान अंसारी, मो. दाऊद, दीपक कुमार, मो. सरफराज़ अहमद, प्रमोद कुमार, अविनाश कुमार, दिवाकांत भास्कर शामिल हैं। सीनियर डीसीएम ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल यात्रियों को बेहतर एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिये लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…