समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस हिरासत से शुक्रवार की दोपहर बैंक आफ महाराष्ट्र लूटकांड का कुख्यात आरोपी चंदू पासवान के भाग जाने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। उसकी बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाहियों पर गाज गिरना लगभग तय है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों को निलंबित किया जा सकता है। उसकी भूमिका को लेकर भी जांच चल रही है। फरार कुख्यात बदमाश वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर का रहने वाला चंदू पासवान है जो 7 मई को समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से हुए 10 करोड़ रुपये के आभूषण व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूट माता में मुख्य आरोपियों की सूची में शामिल था। गुरुवार को एसटीएफ के सहयोग से समस्तीपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की थी।
चंदू पासवान की गिरफ्तारी के बाद उसे नगर थाना के आवासीय परिसर में एक कमरे में दोनों हांथों में हथकड़ी लगाकर बंद रखा गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी। लेकिन इस बीच शुक्रवार को दिन-दहाड़े करीब दो बजे के आसपास वह आवासीय परिसर से पेशाब करने के बहाने तैनात जवान को चकमा देकर हथकड़ी समेत थाने के उत्तर तरफ की छोटी गेट से हथकड़ी समेत फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार अपराधी की तलाश में पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि हिरासत में रहने के दौरान चंदू पासवान से जब पूछताछ की गई थी तो उसकी निशानदेही पर स्वर्ण व्यवसायी, महिला व अन्य संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र से पकड़ाए स्वर्ण व्यवसायी के पास से लूट के कुछ आभूषण भी बरामद किये गये है।
समस्तीपुर कोर्ट कैंपस से 28 मई को हाजत से भागे चार बंदियों की भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उसमें भी फरार बंदियों में राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर चर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी है, जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा था। इसके अलावे वैशाली के भगवानपुर सहदा गांव निवासी शिवजी सहनी का पुत्र अरविंद सहनी, मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के मुंगौली निवासी शिवनंदन राय का पुत्र मनीष कुमार और इसी गांव के सुरेश राम का पुत्र मनजीत कुमार शामिल था। पुलिस को अब तक उन फरार बंदियों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका है। इधर शुक्रवार को फिर से बैंक डकैती लूटकांड के आरोपी चंदू पासवान की गिरफ्तारी के बाद लोग पुलिसिया कार्यशैली पर उंगली उठा रहे है।
देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…
बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…