समस्तीपुर नगर थाना से फरार चंदू की निशानदेही पर मोहिउद्दीननगर से स्वर्ण व्यवसायी को लूट के आभूषण के साथ पुलिस ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने फरार होने से पहले गिरफ्तार कुख्यात बदमाश चंदू पासवान की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की थी। गुरुवार की रात मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र से एक सोनार को लूट के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है। सूत्रों के अनुसार महिला समेत कई संदिग्ध अभी पुलिस हिरासत में है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार चंदू पासवान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी हुई है।

एसटीएफ व नगर पुलिस की टीम ने उसे गुरुवार को चर्चित बैंक आफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को की थी। इसके बाद गुरुवार की रात भर पुलिस की अलग-अलग टीमें लूट के आभूषण बरामदगी व बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर मोहिउद्दीननगर, वैशाली समेत अन्य जगहों पर छापेमारी में जुटी हुई थी।

इधर चंदू पासवान की गिरफ्तारी के बाद उसे नगर थाना पुलिस के आवासीय परिसर में एक कमरे में दोनों हांथों में हथकड़ी लगाकर बंद रखा गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी। लेकिन इस बीच शुक्रवार को दिन-दहाड़े करीब दो बजे के आसपास वह आवासीय परिसर से पेशाब करने के बहाने तैनात जवान को चकमा देकर हथकड़ी समेत थाने के उत्तर तरफ की छोटी गेट से हथकड़ी समेत फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार अपराधी की तलाश में पुलिस ने समस्तीपुर सहित विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है। इधर इस गंभीर लापरवाही को लेकर पुलिस के वरिय अधिकारियों द्वारा नगर पुलिस से जवाब-तलबी की जा रही है।







