नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग पुत्री की अपहरण को लेकर लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में अपने पड़ोसी पति-पत्नी के अलावे दो अन्य लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर सभी आरोपित अपहरण कर लिया है, वहीं आरोपित के द्वारा मुझे बार-बार धमकी व गाली गलौज तथा परिवार के सदस्य को संगीन मुकदमा में फंसा कर बर्बाद करने का भी धमकी देता हैै।
उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री ने अपने साथ सोने का झुमका करीब आठ आना कीमत करीब 50 हजार रूपये व साथ में 25 हजार नगद अपने साथ लेकर चली गई है। मेरी पुत्री को आरोपित जनप्रतिनिधि के सहयोग से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। वहीं थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा है कि प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

