सनातन रक्तदान समूह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, डॉ. मनोज की टीम ने भी किया रक्तदान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर प्रांगण में सनातन रक्तदान समूह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. मनोज की टीम ने भी रक्तदान किया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने रक्तदान के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि रक्तदान सिर्फ एक सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह एक आत्मिक सुख है, एक ऐसा पुण्य कार्य, जो किसी अनजान ज़िंदगी को नया उजाला दे सकता है।
जब हम किसी के जीवन की डोर थामते हैं, तो हम ईश्वर के कार्य में भागीदार बनते हैं। समाज को अगर मजबूत बनाना है, तो हमें इस तरह के सेवा कार्यों में दिल से जुड़ना होगा। मैं हर युवा से निवेदन करता हूं, आइए, अपने रक्त की एक बूंद से किसी माँ की ममता बचाएं, किसी पिता की उम्मीद ज़िंदा रखें, किसी बच्चे का बचपन लौटाएं। यही असली सेवा है, यही असली मानवता है।

