व्यवसायी से हुए लूट मामले में दो बदमाशों को कल्याणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, SDPO-2 विजय महतो ने दी जानकारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी फ्लावर मिल के निकट बकरी व्यवसायी से हुए लूट मामले में दो बदमाशों को कल्याणपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूटे गये सामानों की भी बरामदगी की है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों की पहचान गांव के ही मो. नौशाद के पुत्र मो. जाहिद उर्फ भुट्टो व मो. उस्मान के पुत्र मो. बबलू के रुप में बतायी गयी है।
इसको लेकर सदर एसडीपीओ-2 विजय महतो ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बताया कि व्यवसायी से हुए लूट मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि गत दिनों थाना क्षेत्र के खजुरी फ्लावर मिल के पास बकरी व्यवसाय से 36 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लूटा गया मोबाइल, आधार कार्ड व 8900 रुपये भी बरामद कर लिया है।

एसडीपीओ-2 ने बताया कि लूट के बाद से ही पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे। इसके बाद कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच मिली सूचना के आधार पर आरोपियों के गांव में ही होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इसमें दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन दोनों अभियुक्तों पर वारिसनगर में भी कई मामले दर्ज होने की जानकारी एसडीपीओ ने दी है।






