Samastipur

समस्तीपुर जिले में 1 हजार 103 सरकारी स्कूलों के किचन शेड क्षतिग्रस्त, जानें किस प्रखंड की क्या है स्थिति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- जिले में चिन्हित 1103 सरकारी स्कूलों में एमडीएम के किचन शेड सह भंडार गृहों की मरम्मति अभी तक नहीं करायी गई है। जिसके कारण इनमें बच्चों का भोजन बनाने तथा भोजन सामग्री के सुरक्षित रख रखाव में काफी दिक्कत आ रही है। शिक्षा विभाग ने जिला से क्षतिग्रस्त किचन शेडों सह भंडार गृहों वाले स्कूलों की सूची पिछले साल ही मांगी थी। जिला से सूची उपलब्ध भी करा दी गई थी। डीपीओ, एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि शिक्षा विभाग ने राज्य को भेजी उक्त सूची के एवज में राशि ही नहीं भेजी। जिसके कारण क्षतिग्रस्त किचन शेडों व भंडार गृहों की मरम्मत्ति नहीं हो सकी।

डीपीओ ने यह भी बताया कि राज्य एमडीएम निदेशालय ने मरम्मति पर 10 हजार रुपये तक ही खर्च करने को कहा था। लेकिन जिला से इस राशि को बढ़ाने के लिए राज्य एमडीएम निदेशालय से अनुरोध किया गया था, जिस पर राज्य निदेशालय तैयार नहीं हुआ। जिला से मरम्मत पर 10 हजार रुपये से अधिक का एस्टिमेट बना रखा था। जिला शिक्षा कार्यालय ने विभाग से तय राशि 10 हजार रुपये पर मरम्मति कराने से हाथ खड़े कर दिए थे।

परिणामस्वरूप, 1103 सरकारी स्कूलों के किचन शेड सह भंडार गृहों की मरम्मति का काम अधर में लटक गया। जिले में काफी दिनों से ये पुराने किचन शेड सह भंडार गृह जर्जर व क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। इसके कारण इन स्कूलों में बच्चों के खाना बनाने तथा एमडीएम का सामान रखने में काफी दिक्कत हो रही है। जैसे तैसे खाना बनाना पड़ता है। भोजन सामग्रियों को जैसे तैसे रखना पड़ता है। गर्मी के मौसम में अधिक दिक्कत होती है।

जिला शिक्षा कार्यालय से राज्य निदेशालय के बीच वर्षों से मरम्मत्ति कराने को लेकर पत्राचार किया जाता रहा है। जिस पर निदेशालय ने जिले से पुराने व जर्जर किचन शेड वाले स्कूलों की लिस्ट मांगी थी। साथ ही मरम्मति के लिए एस्टिमेट बनाने का निर्देश भी दिया था। जब जिला ने एस्टीमेट बनाना शुरू किया गया तो विभाग ने मरम्मति मद में 10 हजार रुपये ही खर्च करने की सीमा निर्धारित कर दी। इस तरह राशि खर्च के पेंच में मरम्मति का काम अटक गया।

किस प्रखंड में कितने जर्जर किचन शेड :

बिथान में 58, दलसिंहसराय में 54, हसनपुर में 69, कल्याणपुर में 94, खानपुर में 49, मोहिउद्दीगगर में 60, मोहननपुर में 17, मोरवा में 60, पटोरी में 51, पूसा में 18, रोसड़ा में 55, समस्तीपुर में 39, सरायरंजन में 72, शिवाजीनगर में 40, सिंघिया में 95, उजियारपुर में 89, वरिसनगर में 63, विभूतिपुर में 76, विद्यापतिनगर में 42

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

7 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

10 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

18 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

19 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

19 घंटे ago