समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक में डूबी 7वीं की छात्रा, नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में रविवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की पहचान सारी गांव के वार्ड संख्या-14 निवासी संतोष कुमार महतो की बेटी गुड़िया कुमारी (14) के रूप में की गई है। मृतक के भाई अंकित कुमार ने बताया कि बहन नदी में स्नान करने के लिए गई थी। स्नान करने के दौरान वो पानी की गहराई में चली गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे पानी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुड़िया 7वीं कक्षा में पढ़ती थी।

