Samastipur

समस्तीपुर में तीन लाख रुपए से अधिक के प्रतिबंधित कफ-सिरप के साथ 2 महिला व 5 पुरूष तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख नगद भी बरामद

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/अंगारघाट : अंगारघाट पुलिस ने तीन लाख रुपए मूल्य से अधिक का प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ अंतरजिला ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में दो युवती के अलावा 5 युवक शामिल हैं। सभी तस्कर 974 विस्कॉडायन नामक 100 एमएल का कफ सिरप की शीशी को पटना से एक कैब कम्पनी की कार में रखकर सहरसा ले जा रहा था। इसी दौरान अंगारघाट पुलिस एसएच 55 समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर धर दबोचा। तलाशी में तस्करों के पास से एक लाख एक हजार एक सौ रुपये के साथ 8 मोबाइल व युवती के पॉकेट से सिगरेट के कई डब्बे बरामद किये गये।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहरसा के गांधी पथ निवासी रमेश चौधरी की पुत्री अर्पणा कुमारी, सहरसा के धमसैनी निवासी महेंद्र राम की पुत्री सोनी कुमारी के अलावा सहरसा के सोनबरसा चंडिका स्थान निवासी हरिकिशोर पोद्दार का पुत्र बिट्टू कुमार, सहरसा के बटराहा वार्ड 26 निवासी पुरुषोत्तम कुमार भगत के पुत्र सिंपल कुमार, सहरसा के चांदनी चौक वार्ड 20 निवासी सिकन्दर यादव के पुत्र रंजन यादव, सहरसा के सिमरी जमुनियां वार्ड 3 निवासी राजीव कुमार सिंह के पुत्र आदित्य कुमार व पटना के अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड निवासी शिवदानी महतो के पुत्र संतोष पटेल के रूप में बताये गये हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जब्त कफ सिरप पटना में लगभग एक लाख 92 हजार से अधिक की कीमत में खरीद कर सहरसा में 3 लाख रुपए में डिलेवरी देने की योजना थी। उसने बताया कि इससे पहले भी वे लोग कैरियर के रूप में कई खेप डिलेवरी दिया था। गुरुवार को अंगारघाट थाना पर इसकी जानकारी देते हुए अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि उन्हें बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में शराब जा रही है।

इसी के आलोक में सघन वाहन चेकिंग कर इस रैकेट का सदस्य को एसएच 55 रोसड़ा-समस्तीपुर सड़क से दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर औषधि नियंत्रक शम्भूनाथ ठाकुर की तीन सदस्यीय टीम ने बरामद कफ सिरप की जांच कर बताया कि यह कोडिंयुक्त सिरप है जो प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग नशेड़ियों द्वारा नशा सेवन के लिये किया जाता है।

थानाध्यक्ष के अनुसार पकड़े गये तस्करों की निशानदेही पर पटना व सहरसा की पुलिस को सूचना दी गयी है। इसके बाद उन जगहों पर भी छापेमारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया की सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना के दारोगा गणेश पासवान के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

वीडियो :

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

10 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

12 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

12 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

13 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

13 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

13 घंटे ago