Samastipur

ऐसे कैसे देखेगी समस्तीपुर की तीसरी आंख जब वर्षों से बंद पड़े हैं शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : शहर में सुरक्षा और अपराध की रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाली तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद है। अपराधियों को पकड़ने के लिए चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे महज शो पीस बना हुआ हैं, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से इंस्टाल कैमरे आज भी बंद पड़े हुए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसके लिए नगर थाना के वायरलेस भवन में लगे यंत्र धूल फांक रहे हैं। इस पर किसी का ध्यान ही नहीं है।

हालत यह है कि अगर इन चौराहों पर कोई बड़ी घटना हो जाए तो पुलिस को दुकानों व आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेना पड़ता है। बता दें कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जनसहयोग से निगहबानी के लिये सीसीटीबी कैमरा लगाया गया था जो वर्षों से खराब पड़ा हुआ है।

विभागीय जानकारी के अनुसार शहर भर में जनसहयोग से 63 और दरभंगा की एक प्रचार एजेंसी द्वारा 32 कैमरे लगाए गए थे, ताकी तीसरी आंख से शहर की निगहबानी हो सके। लेकिन मेंटनेंस के आभाव में लगभग सभी कैमरे खराब हो चुके हैं। कई स्थानों से तो कैमरा भी गायब हो चुका है। कैमरा खराब होने की वजह से अपराधी क्राइम करके निकल जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है।

बीते कुछ वर्ष में शहर में बड़ी लूट, चोरी व छिनतई की घटनाएं हो चुकी है। घटना घटित होने के बाद पुलिस को निजी मकान व दुकानों पर लगे सीसीटीबी कैमरे के फुटेज के लिए कैमरा धारकों के यहां दौड़ लगाना पड़ता है। हाल ही में काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से डकैती के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए निजी भवन व दुकानों में वीडियो फुटेज के लिए दौड़ लगाती रही।

सीसीटीवी कैमरे के सेटअप के लिए खर्च किए गए थे लाखों रुपये :

रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे के इंस्टालेशन और सेटअप फर्नीचर, माॅनीटर, डीवीआर सहित अन्य सामानों के लिए लाखों रूपये खर्च किए गए थे, लेकिन जिले के चौक-चौराहों पर लगे कैमरे मेंटनेंस के आभाव में किसी काम के नहीं रह गये हैं, जिसके चलते अपराधी अपराध करके बेखौफ बचकर निकल जाते हैं। करीब 8-9 वर्ष पूर्व स्थानीय व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों के जनसहयोग से पटेल मैदान गोलंबर, मोहनपुर रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, बहादुरपुर, मालगोदाम चौक, बहादुरपुर, काशीपुर, समेत कुल 63 स्थानों पर सीसीटीबी कैमरा लगाया गया था। इसके अलावे होर्डिंग बोर्ड पर प्रचार एजेंसी द्वारा 32 कैमरे लगाए गए थे। इसके लिये बेगूसराय की एक कंपनी को कैमरा लगाने का दायित्व दिया गया था।

कैमरा इंस्टाॅल करने के बाद इसका मेनटेनेंस भी कंपनी को ही करना था। लेकिन जब कैमरे खराब होने लगे तो उसके मेंटेनेंस को लेकर शिकायत दर्ज की गई। लेकिन कंपनी ने पहले अपने ढाई लाख रुपए बकाया राशि भुगतान करने फिर मेंटनेंस करने की बात कही। पैसा भुगतान नहीं होने के कारण एक-एककर सभी कैमरे खराब हो गये। जो कैमरे बचे भी थे वह अग्निवीर के आंदोलन में क्षतिग्रस्त हो गये।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अब तक नहीं लगाया गया कैमरा :

राजधानी पटना की तर्ज पर समस्तीपुर जिले में भी सीसीटीवी कैमरे से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिये कैमरे लगाए जाने थे, ताकी हेलमेट नहीं पहनने वालों एवं अन्य यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान हो सके और ऑटोमेटिक चालान कट सके। इसे एक अप्रैल 2025 से पहले ही लगाया जाना था लेकिन विभागीय सुस्ती के कारण अब तक शहर में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरा नहीं लगाया जा सका है। इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया की अब तक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरा लगाने का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। मुख्यालय स्तर से दिशा-निर्देश मिलने और कैमरा उपलब्ध कराने पर इंस्टाल कराया जाएगा।

वर्जन :

पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों व आम लोगों के साथ हुए बैठक में नगर निगम को शहर भर में चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर कहा गया था, इस पर काम चल रहा है। आने वाले दिनों में शहर भर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो सकेगी।

दिलीप कुमार, सदर एसडीओ, समस्तीपुर

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

3 घंटे ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

3 घंटे ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

5 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

7 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

9 घंटे ago