शहर के आदर्शनगर में श्रीमद भागवत कथा का होगा आयोजन, प्रसिद्ध कथावाचक शिवदीप जी शास्त्री करेंगे कथावाचन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शहर के आदर्शनगर स्थित कृष्णा हाॅस्पीटल के नजदीक मंयक ठाकुर के विवाह भवन परिसर में किया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रसिद्ध कथावाचक शिवदीप जी शास्त्री चित्रकूट, उत्तर प्रदेश से पधारेंगे और कथावाचन करेंगे। कथा का शुभारंभ चैत्र नवरात्र के कलश स्थापना के साथ 30 मार्च को होगा। यह आयोजन 5 अप्रेल तक चलेगा। कथा का समय रोज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। 6 अप्रैल को हवन के साथ कथा का समापन होगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से सपरिवार कथा में शामिल होने की अपील की है।

