केस में गवाही देने पर ह’त्या के प्रयास व लूट के मामले में एक गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : केस में गवाही देने पर हत्या के प्रयास व लूट के एक मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनाथपुर छतौना के श्याम ठाकुर के पुत्र रमण कुमार उर्फ रावण के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रामनाथपुर छतौना के ही विवेकानन्द ठाकुर के पुत्र पुष्परंजन कुमार के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जिसमें उसने बताया था कि घटना के दिन वह और उसके चाचा वेदानन्द ठाकुर खेत देखने जा रहे थे।
इसी दौरान अभियुक्त व नामजद अन्य लोगों ने घेरकर हत्या की नियत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वह सभी लोग किसी केस मामले में उसके गवाही देने से नाराज थे और इसी बात को लेकर उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान उन लोगों ने उनके चाचा के जेब से नगद व गले से सोने का चेन छीन लिया था। इसके बाद सदर अस्पताल में जख्मी हालत में उन्हें भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुफस्सिल थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

