Samastipur

समस्तीपुर कर्पूरी बस स्टैंड में पेयजल की समस्या से यात्रियों को होती हैं परेशानी, जलापूर्ति वाले नलों पर भी दुकानदारों का ही कब्जा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर कर्पूरी बस स्टैंड के अंदर जलापूर्ति की लचर व्यवस्था की वजह से बस यात्रियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। जरूरतमंद यात्रियों तक पानी की उपलब्धता का लाभ बस यात्री कम, बस स्टैंड के अंदर और बाहर के दुकानदार अधिक उठा रहे हैं। दिनभर आपूर्ति वाले पानी के नलों पर इन इन्हीं दुकानदारों का ही कब्जा बना रहता है। दिनभर इन्हीं दुकानदारों का जमाबड़ा लगा रहता है।

वे लोग अपनी दुकान में उपयोग के लिए लगातार पानी भर कर ले जाते हैं। एक बार में दो चार दुकानदार नल पर अपना केन लेकर पहुंच जाते हैं। एक पानी लेकर हटते नहीं कि दूसरे पीठ पर खड़े रहते हैं। उनसे यात्रियों को फुर्सत ही नहीं मिलता ताकि यात्रियों को पानी लेने का मौका मिले। और तो और दुकानों में उपयोग होने वाले जूठे बर्तन आदि भी दुकानदार लोग नलों पर ही धोते हैं, कुल्ला नहाना, हाथ धोना आदि भी उनका नल के पानी से ही होता है।

यह क्रम सुबह सवेरे से ही चलना शुरू होता है और शाम 9 बजे तक चलता रहता है। परिणामस्वरूप, 12 बजे दोपहर होते ही पानी की टंकी का पूरा पानी खत्म हो जाता है। उसके बाद समरसेबल मोटर चलाने का समय तय नहीं रहता है। बस यात्री अरविंद कुमार राय, दीपक कुमार पाठक, शिवम कुमार सिंह, सुधांशु मिश्रा आदि के अलावा बस कर्मी राघवेंद्र रजक, विमल किशोर साह आदि ने बताता कि दुकानदार तो अपने दुकान में पानी जमा कर लेते हैं, जबकि ये बेचारे यात्री पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं। चार नलों में दो नल ही काम करते हैं। दो डेड हैं। इनको चालू भी नहीं कराया जाता है।

एक अलग नल है, जो समरसेबल मोटर से सीधा जुड़ा है। जिससे पानी आने का कोई समय ही तय रहता है। यह मोटर चलाने की जवाबदेही बस स्टैंड काउंटर के कर्मचारियों की रहती है। पानी की यह टंकी रैनबसेरा भवन की छत पर है। बस स्टैंड में एक चापाकल है भी तो वह बेकार ही है। पूरा बस स्टैंड का पानी आपूर्ति उक्त पानी टंकी पर ही निर्भर है। पानी टंकी की स्टोरेज क्षमता भी कम है। जिससे वह बहुत देर तक पानी आपूर्ति नहीं कर पाता है। बता दें कि दिनभर दो सौ से अधिक बसों का यहां आना जाना होता रहता है। अन्य सैकड़ों यात्री वाहन भी विभिन्न रूटों पर आबाजाही करते हैं। हजारों यात्रियों का यहां आबाजाही होती रहती है। फिर भी उनके लिए पानी की आपूर्ति की व्यवस्था लचर बनी हुई है।

बाइट :

बस स्टैंड में यात्रियों को समरसेबल पानी नलों से पानी की व्यवस्था है। दुकानदार इस सुविधा में बाधा बन रहे हैं तो यह गलत है। वे इस पर रोक लगाएंगे। कल वे खुद बस स्टैंड में जाकर यात्रियों तक पानी की उपलब्धत की जानकारी लेंगे। उसके बाद आगे का पहल करेंगे। यात्री रैन बसेरा से भी पानी ले सकते हैं। वहां भी अलग टंकी से पानी आपूर्ति की व्यवस्था है।

-भूपेंद्र कुमार सिंह, कर दारोगा, नगर निगम

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

2 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

4 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

4 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

4 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

5 घंटे ago