समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

भारतीय वायुसेना के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग एवं जागरूकता अभियान का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में शनिवार को भारतीय वायुसेना के बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। सार्जेंट हिमांशु कण्डारी ने बच्चों को सीडीएस, एनडीए एवं वायु सेना में बहाली होने के तरीके के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तर्कशक्ति, सामान्य अभिरुचि, समसामयिक घटनाचक्र,गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की तैयारी कर इसमें सफलता पाई जा सकती है। जागरूकता अभियान में वर्ग नवम, दशम एवं ग्यारहवें कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय, विद्यालय अध्यापक प्रिंस कुमार जायसवाल, गोविन्द कुमार, प्रकाश कुमार, हरिकांत प्रकाश, शेखर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150