समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

समस्तीपुर मंडल : यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये नई दिल्ली व आनंद विहार के लिए ट्रेनों का परिचालन बढ़ा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलायी जा रही 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। 05581 दरभंगा-आनन्द विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 21 एवं 24 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है। 05582 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल के परिचालन अवधि विस्तार 22 एवं 25 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 21 एवं 24 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है। 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 22 एवं 25 को 02 फेरों के लिये किया गया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150