समस्तीपुर रेल डिवीजन व ग्रामीण रक्तदान संघ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- रेलवे अस्पताल में समस्तीपुर रेल डिवीजन एवं ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी विधिवत शुरुआत समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। जिसके बाद रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। इसमें रेल कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्त का संग्रह रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर ने किया। इसमें 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंट्स से सम्मानित किया गया।
रक्तदान करने वालों में सुनीता कुमारी, डॉ. त्रिलोकीनाथ वर्मा, विनीत कुमार, डॉ. हितेश कुमार, ऋतु कुमारी, अमन कुमार, गौरव कुमार, अंजनी कुमार मुकुल, जयप्रकाश, जयप्रकाश, कमलजीत, अजित कुमार, अभिनव कुमार, विवेक कुमार, विशाल यादव सहित अन्य शामिल है। मौके पर रेड क्रॉस के टैकनिशियन नवीन कुमार, प्रकाश कुमार और विशाल कुमार व संघ के अध्यक्ष कृष्णा कुमार, सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव विशाल कुमार, गौरव शर्मा, विकास कुमार, शुभम कुमार, नितिन, कुणाल, अभिजीत, रौशन, राहुल सहित अन्य लोग थे।

