समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार की शाम समस्तीपुर बिजली विभाग में कार्यरत अकाउंटेट ने पारिवारिक कलह में फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के मुरादपुर निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र सुधांशु शेखर (45) के रूप में की गई है। वह प्रोफेसर काॅलोनी में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि शनिवार को उसके बेटे का जन्मदिन था, जिसकी तैयारी में वह जुटी हुई थी। शाम में उसके पति सुधांशु कार्यालय से घर आने के बाद कमरे में चले गये। इस बीच खाना खाने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। इस बीच एक कमरे में जाकर उन्होने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब उसने देखा तो हल्ला कर पड़ोसियो को बुला फंदे से उतार सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सुधांशु के साथ साइबर फ्राॅड की घटना भी हुई थी, जिसके बाद से वह तनाव में रहने लगा था। पारिवारिक कारणों से बराबर पत्नी से उसका झगड़ा भी चल रहा था। इधर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की पारिवारिक कलह में सुधांशु ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…