समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीट कर ह’त्या कर दी गई है। मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी स्वर्गीय रामविलास चौधरी के 33 वर्षीय पुत्र कुंदन चौधरी उर्फ छोटे के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुंदन कुमार चौधरी उर्फ छोटे ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शुक्रवार सुबह को घर पर दूध देने के बाद वह ई-रिक्शा लेकर सवारी के लिए निकल गए। दो बजे तक घर नहीं पहुंचने पर उन्हें लगातार कॉल किया गया, लेकिन मोबाइल फोन पर कोई जवाब नहीं आया। साथ ही शाम में मोबाइल स्विच ऑफ बताया जाने लगा।
इसके बाद परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की, तो रोसड़ा थाना क्षेत्र के बागोपुर दुर्गा मंदिर से पश्चिम नदी किनारे मृत अवस्था में कुंदन कुमार चौधरी की लाश पाई गई। परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा है कि खिलाने पिलाने के बाद पीट-पीटकर हत्या की गई है। मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। घटना की सूचना पर रोसरा डीएसपी सोनल कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। हालांकि अभी तक घटना का कारण एवं आरोपियों की पहचान नहीं हुई है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…