मुकेश सहनी से मिलकर समस्तीपुर की सांसद शांभवी और विधायक शाहीन ने जतायी संवेदना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हुई हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करने तांता लगा है। लोग उनसे मिलकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वीआईपी के सुप्रीमों के आवास पर समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, दरभंगा जिला पार्षद उपाध्यक्ष ललित झा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अच्युतानंद ठाकुर व मधुबनी जिला परिषद उपाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं उनके परिजनों को ढांढस बढ़ाया।
अब तक नहीं सुलझी स्पष्ट गुत्थी :
जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने भले ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कांड की पूरी गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। हिरासत में चार संदिग्धों को रखकर पूछताछ चल ही रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित मो. कासिम की निशानदेही पर गुरुवार को उसके अफजला स्थित घर और घटनास्थल के पीछे जंगल-झाड़ की तलाशी ली, लेकिन हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी। इधर, गिरफ्तार आरोपित को बिरौल एसडीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत कर सात दिनों के रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है।

हत्याकांड में चार और लोग शामिल :
हत्यारोपित ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि घटना को अंजाम देने में उसके साथ चार अन्य लोग भी थे। इस बाबत पूछने पर डीआईजी बाबू राम ने बताया कि एसआईटी अपने काम पर लगी हुई है। एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई थी। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसके अलावा उसने जो बयान दिया है और अलग-अलग स्रोत से पुलिस को जो जानकारी मिली है, उस सभी पर काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने कुछ साथियों के नाम बताए थे, उनके बारे में साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है। हत्या में प्रयुक्त हथियार की अब तक बरामदगी नहीं हुई है, उसके लिए टीम लगी हुई है।






