चलती ट्रेन में हार्टअटैक से यात्री की मौत, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया श’व

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- हावड़ा से रक्सौल जा रही ट्रेन की जनरल बोगी में गुरुवार को अचानक एक यात्री की मौत हो गयी। समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद बोगी से मृत यात्री का शव उतारा गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी मो. इस्लाम के 50 वर्षीय पुत्र मो. तमन्ने के रुप में की गयी है। वह हावड़ा से मुजफ्फरपुर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस में सवार उक्त यात्री की बरौनी में मौत हुई। लेकिन उसकी लाश समस्तीपुर स्टेशन पर उतरी गयी। रेल थाने की पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद उसकी पहचान की कोशिश में जुट गयी थी।

रेल थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि मृतक की पहचान के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मो. तमन्ने बीमार चल रहा था। हर्टअटैक से मौत की संभावना बतायी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएग।







