समस्तीपुर :- लोकसभा चुनाव से पहले कई पुलिस पदाधिकारियों को बदलने का सिलसिला जारी है। जिले के अधिकतर थानाध्यक्ष दरोगा से इंस्पेक्टर में प्रोन्नति पाकर दूसरे जिले विरमित हो गए हैं। नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग के लिये दूसरे जिलों से आने वाले इंस्पेक्टरों की प्रतीक्षा की जा रही है, इसके बाद ही नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की जाएगी। इससे पहले कुछ थानों में अपर-थानाध्यक्ष को पुलिस कप्तान विनय तिवारी के द्वारा फेरबदल गया है।
पुलिस कप्तान विनय तिवारी द्वारा जारी जिलादेश के मुताबिक समस्तीपुर नगर थाना में प्रताप कुमार सिंह को अपर-थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य को फिलहाल डीआईयू शाखा में भेज दिया गया है। दलसिंहसराय अपर-थानाध्यक्ष की कमान शंभुनाथ सिंह को सौंपी गई है। वहीं दलसिंहसराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार का स्थानांतरण अन्य जिला हो गया है। रोसेड़ा में अपर-थानाध्यक्ष की कमान अविनाश कुमार को दी गई है। रोसेड़ा के भी थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार को अन्य जिला में स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके अलावा पटोरी में अपर-थानाध्यक्ष की कमान संतोष कुमार यादव को सौंपी गई है। वहां के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा प्रोन्नति पाकर डीएसपी बन चुके हैं। उन्हें पुलिस मुख्यालय पटना में योगदान देने को कहा गया है।
बता दें कि दो-चार दिनों में जिले भर के अधिकतर थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग कर दी जाएगी। वहीं इन चारों अपर-थानाध्यक्षों को केस चार्ज एवं मलखाना का चार्ज अभिलंब लेने का आदेश दिया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने तीन थानों में अपर-थानाध्यक्ष की तैनाती की थी, लेकिन उस आदेश के चार दिनों के बाद ही उन्होंने अपर-अध्यक्ष की एक दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें इन सभी अपर-थानाध्यक्ष को हटा नये अपर-थानाध्यक्ष की तैनाती की। पहले वाले आदेश में आफताब आलम को रोसड़ा अपर-थानाध्यक्ष, राजकिशोर राम को दलसिंहसराय अपर-थानाध्यक्ष व प्रमोद मंडल को पटोरी अपर-थानाध्यक्ष बनाया गया था।
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…