समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- उत्पाद विभाग के द्वारा समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र राय के पुत्र हिमांशु कुमार (19 वर्ष) एवं रागो सहनी के पुत्र दीपक कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके पास से 45.900 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के उलंघन के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।

