समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurBiharNEWS

दीपावली एवं छठ पर रेलवे की सौगात, पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का मिला गिफ्ट; लिस्ट यहां देखें…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

दीपावली एवं छठ के मौके पर देश के किसी कोने में काम करने वाले प्रवासी बिहारी अपने घर आकर त्योहार मनाते हैं। इसके दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 और 01415/01416 तथा दानापुर और वलसाड के मध्य 09025/09026 तथा दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 एवं समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 ट्रेनें चलायी जा रही हैं।

पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल चलेगी। गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 10.11.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे खुलेगी और रविवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

वापसी में, गाड़ी संख्या 01416 बनकर दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12.11.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे खुलकर सोमवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी ।

IMG 20230728 WA0094 01

पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 04.11.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर 06.11.2023 से 04.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

IMG 20230324 WA0187 01

यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी।

पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच

09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल – गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन वलासाड से 06.11.2023 से 25.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07.11.2023 से 26.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर बुधवार को 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी । यह स्पेशल दानापुर और वलसाड के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल एवं नंदुरबार स्टेशनों पर रूकेगी।

IMG 20230701 WA0080

पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28.10.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंच रही है ।

वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29.10.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है। यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है।

IMG 20231101 WA0035 01

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है।

वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है । यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है।

IMG 20231026 WA0072

Samastipur Town 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150