नशे के सौदागरों के खिलाफ SP का एक्शन प्लान तैयार, समस्तीपुर में ‘एंटी नारकोटिक्स’ सेल का किया गया गठन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर में नशे के खिलाफ अब पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। एसपी विनय तिवारी ने इसको लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में ‘एंटी नारकोटिक्स’ सेल का गठन भी कर दिया है। समस्तीपुर टाउन मीडिया द्वारा लगातार शहरी क्षेत्र में ब्राउन सुगर, स्मैक व गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थ के सेवन व धंधे की खबरों को प्रमुखता से दिखाया जाता रहा है।
दो दिनों पहले जितवारपुर कोठी के मैनेजर से लाखों रुपए लूट की घटना को कुछ युवाओं ने स्मैक सेवन करने के बाद अंजाम दिया था। लूटपाट की इस घटना का खुलासा समस्तीपुर पुलिस ने कर दिया है। वहीं स्मैक से जुड़े मामलें पर एसपी विनय तिवारी ने संज्ञान लेते हुए शहर में नशे के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।

SP ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एटीं ‘नारकोटिक्स सेल’ का गठन किया। इसकी जिम्मेदारी नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष और मथुरापुर ओपी अध्यक्ष को दी गई है। वहीं टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी सदर DSP को दी गई है। यह सेल शहर में जहां-जहां नशा का कारोबार हो रहा है, वहां सूचना के आधार पर नशे के चेन तोड़ते हुए एक महीनें के अंदर बड़ी कार्रवाई करेगी। इसको लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को टार्गेट जिम्मेदारी सौंप दी है।
वीडियो…







